कुत्तों ने हिरण को नोच कर किया जख्मी
Advertisements
कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड अंतर्गत सरेया गांव के बधार मे कुत्तों के झुंड ने एक हिरण को खदेड़ कर कुत्तों ने हमला कर जख्मी कर दिया। सरेया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बधार में कुत्तों ने हिरण को खदेड़ कर पकड़ लिया और उसको नोचने लगा जिसमें हिरण छटपटाने लगी और खून से लथपथ हो गई, तभी गांव वाले की नजर हिरण तथा कुत्तों पर पड़ी और दौड़ गए। ग्रामीणों ने कुत्तों के हमले से किसी प्रकार बचाकर गांव लेकर आए। वहां उन्होंने चिकित्सकों से इलाज कराकर मरहम पट्टी कराया। इसके बाद इसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है।
Advertisements