नियुक्ति के लिए सरकार पर दबाव बनायेगे चिकित्सक।

Advertisements
Advertisements

दावथ (रोहतास):- रेस्पेक्टेड फ्रेंड्स,आल सीसीएच & सीएचडब्लू मेडिकल प्रैक्टिशनर्स बिहार स्टेट ग्रामीण चिकित्सकों के सरंक्षण व संवर्धन के तहत बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य प्रदाता (कम्युनिटी हेल्थ सर्विसेज़) की नियुक्ति के लिए सरकार पर दबाव बनाने हेतु सम्भावित विधान सभा सत्र के दौरान विधान सभा के घेराव कर शक्ति प्रदर्शन व अपनी मांगों के समर्थन के लिए योजना बनाने हेतु सामूहिक विचार विमर्श के लिए एक आपातकालीन ग्रामीण चिकित्सको एवं सभी ग्रामीण चिकित्सक सांगठनों के पदाधिकारियों की बैठक दिनांक 20/11/2021 दिन शनिवार,समय दिन के १२ बजे से, स्थान:- छजू बाग़,फ्लैट नंबर:- १३, C/O महबूब आलम(नियर रेडियो स्टेशन)पटना में आहूत की गई है।

Advertisements
Advertisements

अतः प्रदेश के सभी एक्टिव ग्रामीण चिकित्सक एवं संगठन के सचेतक व लीडर को आह्वान करते है की उक्त तिथि को अपने आधिकारों की प्राप्ति के लिए बैठक में भाग लें और विधान सभा घेराव की सामूहिक निर्णय की अंतिम कार्य योजना का प्रारूप तय करें।

निवेदक मंडल में डॉ.अरविन्द पंडित,डॉ.संजय कुमार, डा संतोष यादव, डॉ शमसाद आलम,डॉ सचिंद्र द्विवेदी, डॉ संतोष सिंह, डा नगेंद्र कुमार गोपालगंज, डॉ रवि प्रकाश, डॉ मिथलेश पटना , डा विनोद गुप्ता डॉ राज कुमार बांका ,डॉ.प्रवीण कुमार,डॉ अरुण कुमार शर्मा,डॉ नागेंद्र कुशवाहा,डॉ रविप्रकाश यादव,डॉ मिथलेश कुमार,डॉ युगल किशोर पाठक,डॉ नशीम अहमद, डा युगल किशोर पाठक , डा अरविंद यादव , डा नीतीश कुमार डॉ.गौतम श्रीवास्तव,डॉ सुनील कुमार,डॉ यु.के.मिश्रा, डॉ जे.ऐन.उपाध्याय डॉ विजयकांत सिंह,डॉ मदन लाल डॉ आसनारायण राय, डॉ एस.के.ठाकुर, डॉ देवानंद यादव, डॉ उपेंद्र मिश्रा,डॉ डॉ संतोष शर्मा,डॉ रघुबंश मिश्रा,डॉ जीतेन्द्र नाथ मौर्य , डा राजाराम शिव कुमार पंडित , एनके पंडित, राकेश कुमार सहित सभी एक्टिव ग्रामीण चिकित्सक बन्धु बिहार प्रदेश उपस्थित थे।

You may have missed