रांची सदर अस्पताल में सर्जरी विभाग में डीएनबी कोर्स को मिली मंजूरी, मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि…



लोक आलोक डेस्क/रांची: झारखंड की राजधानी रांची स्थित सदर अस्पताल ने मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल के सर्जरी विभाग में डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) कोर्स शुरू करने की अनुमति मिल गई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने तीन सीटों के साथ इस कोर्स को शुरू करने की स्वीकृति दी है। वर्ष 2025 से ही इन सीटों पर पढ़ाई की शुरुआत हो जाएगी।


अभी स्त्री एवं प्रसूति विभाग में चल रही है डीएनबी की पढ़ाई
वर्तमान में सदर अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में डीएनबी की पढ़ाई चार सीटों पर पहले से ही चल रही है। अब सर्जरी विभाग के शामिल हो जाने से अस्पताल के पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल शिक्षण संस्थान बनने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है।
डीएनबी कोर्स की मान्यता एमडी/एमएस के बराबर
डीएनबी कोर्स को एमडी और एमएस के समकक्ष माना जाता है। इस कोर्स को करने के बाद डॉक्टर्स को मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर बनने तक का अवसर प्राप्त होता है, जिससे राज्य के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्टता पाने का एक और मंच मिलेगा।
अन्य विभागों में भी तैयार हो रहे प्रस्ताव
सदर अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी है कि पैथोलॉजी, आई (नेत्र रोग), ईएनटी (कान-नाक-गला), एनेस्थीसिया और पीडियाट्रिक विभागों में भी डीएनबी कोर्स शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।
एक महीने में 700 से ज्यादा सर्जरी, मानकों पर खरा उतर रहा अस्पताल
गौरतलब है कि सदर अस्पताल के सर्जरी विभाग में प्रतिमाह 700 से अधिक छोटी-बड़ी सर्जरी की जाती हैं, जो डीएनबी कोर्स के लिए आवश्यक मानकों को पूरा करती हैं। प्रभात खबर में पूर्व में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, यह सर्जिकल लोड और सुविधाएं इस कोर्स के अनुमोदन में निर्णायक भूमिका निभा रही हैं।
सदर अस्पताल का यह कदम न केवल रांची बल्कि पूरे झारखंड के मेडिकल क्षेत्र के लिए एक प्रेरणादायक पहल है। इससे न सिर्फ उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं को बल मिलेगा, बल्कि मेडिकल शिक्षा के इच्छुक छात्रों को भी राज्य में ही बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
