किशोरों के टीकाकरण एवं बूस्टर डोज को लेकर जिला स्वास्थ समिति की बैठक आयोजित

Advertisements
Advertisements

सासाराम (दुर्गेश किशोर तिवारी) :-  नववर्ष पर 3 जनवरी से शुरू होने वाले 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों के टीकाकरण एवं 10 जनवरी से शुरू होने वाले हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के बूस्टर डोज अभियान के मद्देनजर शुक्रवार को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रभारी सीएस ने बताया कि जिले में सभी टीकाकरण केंद्रों पर 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी तथा इसके 28 दिन बाद दूसरा डोज भी दिया जाएगा। साथ हीं अधिक से अधिक किशोरों को टीकाकृत करने के लिए जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में शिविर लगाए जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर आगामी 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी बूस्टर डोज दिया जाएगा। जिन्होंने कोविड टीके की दूसरी डोज 90 दिन पूर्व ले ली है। बूस्टर डोज के लिए जिला समाहरणालय, सदर अस्पताल सहित सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में शिविर लगाकर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। ताकि कोरोनावायरस की तीसरी लहर का मजबूती से सामना किया जा सके। इस दौरान टीकाकरण अभियान को लेकर संबंधित अधिकारियों को प्रभारी सिविल सर्जन ने कई दिशा-निर्देश भी जारी किए तथा बताया कि सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरकेपी साहू, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र सिंह, प्राइवेट विद्यालयों के अध्यक्ष रोहित वर्मा, टीएन पटेल सहित प्राइवेट विद्यालय एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed