जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने सपरिवार लोयोला स्कूल स्थित मतदान केंद्र में किया अपने मताधिकार का प्रयोग
Advertisements
जमशेदपुर :जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने सपरिवार लोयोला स्कूल स्थित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग करना लोकतंत्र में आपकी सहभागिता का प्रमाण है। जिले के सभी मतदाता अपने बूथों पर जाकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभायें।
Advertisements
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता को मतदान करना चाहिए। उन्होंने जिले के समस्त मतदाताओं से आह्वान किया कि वे अपने मतदान केन्द्र पर सपरिवार जाकर उत्सवी माहौल में मतदान करें और चुनाव के इस महापर्व को सफल बनाएं।