ग्राम सभा बैठक में विकास कार्य पर हुई चर्चा

Advertisements

दावथ (रोहतास ):- प्रखंड क्षेत्र के गीधा पंचायत भवन में जीपीडीपी तहत मंगलवार को पहली ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया गया। जिस ग्राम सभा की अध्यक्षता गीधा पंचायत नवनिर्वाचित मुखिया ललीता कुमारी ने की। बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना अंतर्गत नल जल योजना , नली गली पक्कीकरण , मनरेगा , आवास योजना , वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन सहित अन्य योजनाओं की पंचायत जनप्रतिनिधियों की जानकारी दी गई। जिसमें उन्हें दिशा निर्देश देते हुए बताया गया कि पंचायत अंतर्गत गांव में अधूरी पड़ी विकास कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया जाए। इस मौके पर दावथ जिला पार्षद रिंकी देवी, प्रखंड पंचायती पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद,बीपीआरओ काशीनाथ सिंह,पंचायत सचिव कुंज नारायण सिंह, रोजगार सेवक ,कार्यपालक सहायक , आवास सहायक , विकास मित्र , सरपंच , पंचायत समिति सदस्य , वार्ड सदस्य , पंच ,सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे।

Advertisements

You may have missed