आरपीएफ उड़नदस्ता टीम के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक बलबीर प्रसाद को महानिदेशक ने दिया मेडल
जमशेदपुर। बेहतरीन कार्य को लेकर पुलिस विभाग में ही नहीं बल्कि अन्य सभी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ान के लिए अवार्ड दिए जाते है. कुछ इसी तरह का अवार्ड चक्रधरपुर रेल मंडल में आरपीएफ के एएसआई बलबीर प्रसाद को दिया गया है. वे आरपीएफ उड़नदस्ता टीम में प्रभारी सहायक उप निरीक्षक के रूप में कार्य कर रहे थे. उन्हें उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए वर्ष 2023 का महानिदेशक पदक से सम्मानित किया गया है.
बलवीर प्रसाद को यह सम्मान सीनियर कमांडेंट पीएस कुट्टी की ओर से 7 अक्टूबर को चक्रधरपुर में दिया गया है. बलबीर प्रसाद को आरपीएफ उड़नदस्ता टीम में शामिल किए जाने के बाद पिछले दो सालों में चोरी, नशे की तस्करी और यात्रियों को लूटने वाले गिरोह का भांडाफोड़ भी किया गया है. उनके नेतृत्व में टीम हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार भी गई थी. इस बीच आरोपियों को भी पकड़कर जेल भेजा गया. उनके कार्य से प्रसन्न होकर उन्हें महानिदेशक के पदक देने की अनुसंशा की गई थी.