शाहपुर में आयोजित शतचंडी महायज्ञ में परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
दावथ (रोहतास ):- दावथ प्रखंड के शाहपुर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ छठे दिन यज्ञ में भारी संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा देने पहुंचे।जिसमें महिलाओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने पुण्य मंगल की कामना कर प्रसाद भी ग्रहण किया। आचार्य पंडित राहुल मिश्रा, नवमी बाबा, राकेश मिश्रा, सुशील मिश्रा, पुतुल बाबा, राजकुमार मिश्रा, विनीत पांडेय ओंमकार शुक्ला, के वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा गांव भक्तिमय हो गया है ।शाम को प्रसिद्ध कथा वाचक विनोद जी महाराज द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव एवं उनके बाल लीलाओं का वर्णन श्रद्धालुओं को सुनाया। उन्होंने बताया श्री कृष्ण के चरित्रों का हम सभी लोगों को अपने जीवन में पालन करना चाहिए। जिस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने सेवा समानता त्याग कि मिसाल कायम की है वह अनुकरणीय है। इसके पश्चात कलाकारों ने श्रीकृष्ण के बाल लीला का सजीव चित्रण किया, जिसमें राधा कृष्ण की झांकी और भगवान श्रीकृष्ण द्वारा मैया यशोदा को परेशान करना, मिट्टी खाकर फिर मुख से सारा ब्रह्मांड दिखाना, आदि लीला देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। मौके पर सोमनाथ सिंह, शैलेंद्र कुमार,,सुशील कुमार ,राजेश कुमार ,अनिल कुमार, रवि रंजन कुमार, उपेंद्र कुमार ,विकास कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे