Advertisements

संझौली/रोहतास (संवाददाता ):– संझौली प्रखंड क्षेत्र के संझौली , चैता , करमैनी सहित अन्य कई गांव में नागराज के मंदिर में श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को श्रद्धा पूर्वक नागराज की पूजा अर्चना किया। नागराज व भोलेनाथ के अनेक नामों की जयघोष से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया था। श्रद्धालु सुबह से ही स्नान कर धान का लावा व दूध लेकर नागराज को चढ़ावा के रूप में चढ़ा कर कई तरह की मन्नत किया। नागराज की मंदिर परिसर में सुबह से ही युवा , युवती व महिला पुरुष पूजा की थाल सजाकर नागराज के मंदिर में पहुंचने लगे थे। जहां पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोरोना वैश्विक महामारी को मद्देनजर देखते हुए , श्रद्धालुओं से सामाजिक दूरी बनाते हुए पूजा अर्चना करने की सलाह देते देखे गए।

Advertisements

You may have missed