कालाबाजारी को ले डीलर के अनुज्ञप्ति रद करने की मांग के बाद भी ,नहीं हुई करवाई

Advertisements
Advertisements

कोचस (रोहतास) :- बढ़ते संक्रमण को देख कार्डधारीयो को चिंता सताने लगी है.उन लोगों का कहना है एक तरफ सरकार गरीब गुरबा को समय पर तथा फ्री में अनाज देने को बोल रही है वही पीडीएस डीलरो के द्वारा मनमानी कर खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है. जिसके वजह से सभी कार्डधारी भुखमरी के शिकार हो गए है! आखिरकार किनके किनके मिलीभगत से यह कालाबाजारी हो रही है अभी तक यह बात समझ के परे है. कोचस प्रखंड क्षेत्र के गारा ग्राम पंचायत के ग्राम गारा के पीडीएस डीलर रामाशंकर राम प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार से सांठगांठ कर पांच महीने का अनाज किरोसिन तेल कालाबाजारी कर कार्ड धारियों का राशन किरासन से वंचित कर देने के कारण डीएम के जनता दरबार में गुहार लगाकर डीलर रमाशंकर राम व एमओ अमित कुमार पर कार्रवाई करते हुए पीडीएस डीलर रामाशंकर राम की अनुज्ञप्ति रद्द करने की मांग की गई थी जिसमें अभी तक करवाई नहीं होने के कारण सभी कार्डधारी आक्रोश में है. जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत गारा के अन्हारी, तिवारीपुर, पंडितपुर, नोनिया डेरा, कउट डेरा, शिवपुर ग्राम के सभी कार्डधारी ने सामूहिक आवेदन देकर डीलर द्वारा किए जा रहे कालाबाजारी की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है. उन लोगों का कहना है की पीडीएस दुकान रामाशंकर व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार से मिलीभगत का नवंबर दिसंबर 2020 और जनवरी, फरवरी ,मार्च 2021 पांच माह का राशन कीरोशीन कार्डधारियों को न देकर कालाबाजारी कर दिया है अगर हम सब की बात को अधिकारि के द्वारा अनसुनी की गई तो पुनः प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा.

Advertisements
Advertisements

You may have missed