उप प्रमुख ने भेजा ढाई हजार कोरोना योद्धाओं को रक्षा सूत्र

Advertisements
Advertisements

संझौली (रोहतास):- कोरोना की दूसरी लहर तथा इस भयंकर त्रासदी मे आम जनजीवन की रक्षा मे रात दिन जुटे रहे या फिर पीड़ित लोगों के जीवन सुरक्षा का माध्यम बनने वाले कोरोना योद्धाओं के रक्षा की मंगल कामना भी इस रक्षा बंधन में की जा रही है। संझौली की उप प्रमुख तथा जिले की स्वच्छता आईकॉन डा मधु उपाध्याय, देश के प्रधानमंत्री से लेकर रोहतास के एक आम सामाजिक कार्यकर्ता तक कुल ढाई हजार लोगों को बतौर कोरोना योद्धा रक्षा सूत्र भेज चुकी है। रक्षा सूत्र के साथ प्रेषित संदेश में बताया गया है कि इस महामारी के दुष्प्रभाव से हमारा जनसमुदाय आहत हो गया। कितने अनाथ, विधवा एवं असहाय लोगों की संवेदनाओं को वैसे लोगों ने मिलकर बांटने का प्रयास किया। इस कड़ी में स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, प्रशासन , सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि तथा मीडिया के बंधुओं ने रात दिन अपनी जान की परवाह किए बगैर इस भयंकर बीमारी से आहत लोगों की खुलकर मदद की। डा मधु ने बताया कि मेरा एक छोटा प्रयास वैसे लोगों के जीवन सुरक्षा की मंगल कामना तथा उनके बुलंद हौसलों का सम्मान करना है। उप प्रमुख ने बताया कि मेरे द्वारा डाक से भेजे गए अधिसंख्य रक्षा सूत्र संबंधित लोगों तक पहुंच भी चुके हैं। इन्होंने रोहतास जिले के डाक अधीक्षक के सहयोग की भी सराहना की। उपप्रमुख ने बताया कि प्रशासन की पहल तथा हमारे संझौली प्रखंड के सभी समाजसेवियों के प्रयास से संझौली प्रखंड संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर चुका है। उन्होंने कहा कि, बावजूद इसके संझौली के लोगों के इस सराहनीय प्रयास को प्रशासनिक सम्मान नहीं प्राप्त हो पाया था। डा मधु ने कहा कि प्रखंड की उप प्रमुख होने के नाते मेरा यह दायित्व बनता था कि टीकाकरण के संपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने में रात दिन अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाले सभी लोगों को भी करोना योद्घा के रूप में सम्मानित कर सकूं। उप प्रमुख ने बताया कि इस तरह के कार्य संझौली प्रखंड की कई जीविका दीदीया भी कर रही हैं।

Advertisements
Advertisements

You may have missed