बिक्रमगंज में ग्रामीणों का प्रदर्शन : एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे ग्रामीण,ग्रामीणों ने कहा-राशन वितरण में हो रही धांधली,स्थानीय वार्ड वासियों ने एसडीएम को सौंपा प्रार्थना मांग पत्र

0
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता  ):– एसडीएम कार्यालय पर सोमवार को ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र सौंपकर राशन डीलर पर कम राशन देने,मनमानी करने और गाली गलौज कराने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया । जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है । बिक्रमगंज वार्ड नम्बर 27 निवासी ग्रामीण एकत्रित होकर सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर पहुंच गए । जहां उन्होंने एसडीएम प्रियंका रानी को प्रार्थना पत्र सौंप कर वार्ड नं 27 के महादलित टोला निवासी राशन डीलर बैजयंति देवी के खिलाफ राशन कम देने समेत घटतौली के आरोप लगाए हैं । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है । ग्रामीणों का आरोप है कि जहां 5 किलो प्रति यूनिट खाद्यान्न ग्रामीणों को मिलना चाहिए । लेकिन उसके स्थान पर 4 किलो प्रति यूनिट खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है । और पिछले 6 माह से लगातार घटतौली की जा रही है । ग्रामीणों ने राशन डीलर पर गाली गलौज कर लाभार्थियों को भगाने का आरोप भी लगाया है । वहीं वैजयंती देवी डीलर जन वितरण प्रणाली दुकान को महादलित टोले से हटाकर कुरैशी मुहल्ले में ले जाकर शिफ्ट कर दी हैं ।फिलहाल मामले में एसडीएम प्रियंका रानी का कहना है कि ग्रामीणों से प्रार्थना पत्र मिला है,जांच पड़ताल कराई जा रही है । जो भी तथ्य सामने आएंगे उसमें कार्रवाई की जाएगी । घटतौली करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा । मौके पर मोहम्मद असगर हुसैन , शिवदयाल , छोटे नट,श्रवण राम,चांद नट,शिवशंकर पासवान,तस्लीम,आशा देवी,चंदन कुमार,सुदर्शन पासवान सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed