भाजपा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन,टी एम सी के सत्ता में आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला चिंता की विषय- राजेश्वर राज पूर्व विधायक

Advertisements

Advertisements

काराकाट /रोहतास (संवाददाता ):-वाराणसी,बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद टी.एम.सी.के गुंडों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर चुन-चुन कर हो रहे हमले, व हत्याओं के विरुद्ध भाजपा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत वाराणसी अपने आवास पर राजेश्वर राज,पूर्व विधायक काराकाट परिवार संग धरना देते हुए कहा कि मैं बंगाल में कुशीत मानसिकता से भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले एवं हत्याओं के घोर निंदा करता हूँ एवं महामहिम राष्ट्रपति महोदय से टी.एम.सी. द्वारा प्रायोजित घटनाओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूँ।खूनी-ममता-शर्म-करो।ममता बनर्जी होश में आओ।लोकतंत्र की हत्या मत करो। जैसे नारे लिखे तख्तियों के साथ धरना प्रदर्शन किया।
Advertisements

Advertisements
