आदित्यपुर स्टेशन पर कोरोनाकाल के पहले की तरह सभी ट्रेनों का स्टोपेज देने की मांग, झारखंड चेतना मंच ने दी आंदोलन की चेतावनी
आदित्यपुर । आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोनाकाल के पहले जिन ट्रेनों का स्टोपेज स्टेशन पर दिया गया था उसे फिर से बहाल करने की मांग को लेकर झारखंड चेतना मंच की ओर से आदित्यपुर के स्टेशन मास्टर को डीआरएम के नाम पर ज्ञापन सौपा गया है. कहा गया है कि अगर 10 दिनों के अंदर सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो जोरदा आंदोलन के रूप में धरना और प्रदर्शन भी किया जाएगा. इस बीच अगर कुछ होता है तो इसका जिम्मेवार खुद रेल प्रशासन होगा.
मंच के सुरेशधारी और समरेन्द्र तिवारी ने कहा कि दुर्ग-आरा एक्सप्रेस, टाटा-थावे एक्सप्रेस, टाटा-कटिहार (लिंक) एक्सप्रेस का ठहराव होता था. इसके अलावा जिन मांगों को रखा गया है उसमें आदित्यपुर को बी श्रेणी टर्मिनल स्टेशन बनाने, आदित्यपुर को बी श्रेणी टर्मिनल स्टेशन बनाने, टाटा-बक्सर (18183/18184) ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करने, टाटा-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन (13287/13288) को अप एवं डाउन में ठहराव देने, टाटा-थावे एक्सप्रेस (18181/18182) और टाटा-कटिहार (28181/28182) ट्रेन को अप एवं डाउन में ठहराव देने, स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (13302/13301) का ठहराव देवे, आसनसोल एक्सप्रेस (13511/13512) का ठहराव देने, टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस (18185/18186) का ठहराव देने, टाटा-जयनगर (18119/18120) और टाटा-एर्नाकुलम (18189/18190) का ठहराव देने, आदित्यपुर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य में तेजी लाने, टाटानगर स्टेशन से खड़गपुर जंक्शन जाने वाली सभी पैसेन्जर ट्रेनों को आदित्यपुर से चलायी जाए.