Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- दिनारा थाना क्षेत्र के दिनारा-धनसोंई पथ पर बोलेरो की टक्कर से एक ईलाजरत जख्मी युवक की मौत हो गई । मृतक का शव घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया और मृतक के परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे । बताते चलें की 20 मई को धनसोंई मोड़ के समीप एक बोलेरो की टक्कर से युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था । स्थानीय लोगों द्वारा दिनारा के निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार कराने के बाद डाॅक्टर द्वारा रेफर कर दिया गया था । उक्त युवक की मौत इलाज के दौरान 25 मई को हो गई । मृतक जमरोढ़ निवासी रमेश शर्मा का पुत्र हरिओम शर्मा बताया जाता है । वहीं ग्रामीणों की सहयोग से बोलेरो गाड़ी एवं चालक को पकड़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है । मृतक दो भाई में छोटा है । वहीं लोगों की माने तो मृतक हरिओम शर्मा एक गरीब परिवार से है और अपने परिवार का भरण पोषण का काम खुद वहीं करता था ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed