डीलरों ने केंद्र से राजकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग की,ऑल इंडिया फेयर्स प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन को भेजा पत्र

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):– ऑल इंडिया फेयर्स प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के रोहतास इकाई ने केंद्र सरकार से सभी पीडीएस दुकानदारों को राजकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग की है । इस संबंध में फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने फेडरेशन के राष्ट्रीय इकाई के माध्यम से केंद्र सरकार को पत्र भेजा है । पत्र में होल्डिंग लौस पूर्व की तरह 2 प्रतिशत लागू करने, राज्य के सभी उचित मूल्य दुकानदारों को केन्द्र सरकार या राज्य सरकार के अधीन राजकीय कर्मचारी घोषित किये जाने,  सभी  दुकानदारों को  24,000/-रूपया से 50, 000 रुपये तक प्रतिमाह की स्थाई आय बढ़ाने के लिए वाधवा आयोग कमेटी की रिपोर्ट आज के महंगाई सूचकांक के अनुसार या एन एफ एस ए प्रोग्राम की रिपोर्ट लागू करने, केन्द्र सरकार की योजनाएं-उज्जवला योजना में गैस आपूर्ति, बैंक मित्र, किसान मित्र, रेलवे टिकट आरक्षण, बिजली बीलों के भुगतान जैसों को शहर से गांव -पंचायतों तक जन वितरण प्रणाली से जोड़ने सहित 14 सूत्री मागें शामिल है ।

Advertisements

You may have missed