मानसिक रूप से विक्षिप्त वृद्ध का खेत में मिला शव
Advertisements
करगहर/रोहतास (संवाददाता ):-करगहर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गाँव के बाधार में सोमवार को एक 55 वर्षीय वृद्ध का शव लावारिश हालत में बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि मृत व्यक्ति 55 वर्षीय हीरा लाल पासवान पिता रामदरश पासवान ग्राम शुक्लपुरा के रहने वाले हैं। परिजनों ने बताया कि इनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं था और यह पिछ्ले तीन दिनों से घर से गायब थे । परिजनों ने आशंका जताई कि लू लगने के कारण इनकी मृत्यु हुई होंगी। क्योंकि पहलें भी कई बार 4-5 दिनों के बाद इनको घर पर लाया जाता था। फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया।
Advertisements