अररूआ में ठोस तरल अपशिष्ट के तहत डीडीसी ने दिखाया हरी झंडी

0
Advertisements
Advertisements

करगहर/ रोहतास (संवाददाता ):-करगहर ग्राम पंचायत अररुआ के कुम्हिला गांव में गुरूवार को आयोजित ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत आयोजित कार्यक्रम में डीडीसी शेखर आनंद ने स्वच्छता कर्मियों को ई- रिक्शा और रिक्शा के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से स्वच्छता के क्षेत्र में प्रखंड को ओडीएफ घोषित किया गया । अब दूसरे चरण में एस एल डब्ल्यू एम के तहत ग्राम पंचायत के सभी घरों को स्वच्छ बनाने के लिए कदम उठाया गया है । अगर आपका सहयोग मिला तो अररुआं ग्राम पंचायत को ओडीएफ प्लस घोषित होते देर नहीं लगेगा । उक्त बातें ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन की प्रसंस्करण इकाइयां बैठाने का कार्य तेजी से प्रारंभ कर दिया गया है । जहां कचरे से जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा । जिससे ग्राम पंचायत को एक अतिरिक्त आय प्राप्त होगी वहीं डीसी अखिलेश्वर पांडेय ने कहा कि ग्राम पंचायत के 14 वार्डों में रिक्शा और स्वच्छता कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है । जो पंचायत के अकोढ़ी, कुम्हिला ,चौहान बरेहटां, अररुआं, हमीरपुर, शंकर टोला, गोगहरा ,भलूनी ,पीपरी भैसाडीह आदि गांवों के प्रत्येक घरों से कचरा का उठाव करेंगे । उन्होंने कहा कि अपने गांव और घरों को स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी सबकी है । ऐसी स्थिति में खुले में शौच करने से विभिन्न तरह की बीमारियां पैदा होती है और समाज का कोई न कोई संक्रमण का शिकार हो जाता है ।मुखिया राजू सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने की परिकल्पना के तहत कार्य कर रहा हूं । सब के सहयोग से कुछ ही दिनों में अररूआ ओडीएफ प्लस मैं शामिल होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू सिंह तथा संचालन पत्रकार अजय कुमार सोनी ने किया । मौके पर बीडीओ धर्मेंद्र कुमार, पीओ दीप्तेश कुमार , एस एल डब्ल्यू एम शहजाद आलम ,मुखिया गुलबासों पांडेय, बीसी अशोक कुमार सिंह, पंचायत सचिव मुनीलाल सिंह,सरपंच अयोध्या पासवान ,राम इकबाल पासवान, नारायण शर्मा सहित सभी वार्ड सदस्य सहित सफाई कर्मी  शामिल थे ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed