दावथ पुलिस को मिली कामयाबी,चोरी के पूर्व मामले में दो चोर को किया गिरफ्तार
दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- दावथ पुलिस ने डीलिया गांव में हुए चोरी मामले उद्भेदन, किया।चोरी हुए सामानों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया।दावथ थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते 8 फरवरी को थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोआथ से सटे डिलिया गाँव निवासी उदय प्रकाश चौधरी के घर मैं चोरों द्वारा उस समय चोरी किए गए थे, जब उनके परिवार के सभी लोग इलाज के लिए दिल्ली गए हुए थे।मामले में पीड़ित की पत्नी ने थाने में चोरों द्वारा चोरी किए गए लगभग दो लाख के गहने ,कलर टीवी, बुफ़र सहित अन्य सामान चोरी संबंधी अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जबकि मामले में सोमवार की रात्रि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि डिलिया गांव में चोरी हुए सामानों की बिक्री करने भोजपुर जिला की ओर जा रहे हैं बाइक पर सवार होकर दो चोर। तब रात्रि गश्त पर मेरे साथ निकले एसआई राकेश सिंह,गोविंद यादव सहित पुलिस बल के जवानों ने कोआथ- पीरो सड़क पर नकटौली गाँव के समीप पैशन प्रो बाइक पर सवार दो युवक जो बोरे में बांधकर कुछ सामग्री ले जाते हुए दिखे तब हम सबों ने दोनों को रोका तो दोनों भाग ना चाहे परंतु अचानक पुलिस बल के जवानों ने हमला कर दोनों को पकड़ लिया । दोनों युवकों को बोरा में बांधे सामग्री एवं बाइक जप्त कर थाने लाया गया ।पूछताछ में दोनों गिरफ्तार चोर युवकों डिलिया निवासी 21 वर्षीय गया कुमार व 19 वर्षीय अरबिंद कुमार ने बताया कि चोरी किए हुए के सोने के तीन झुमके,एक टॉप व अन्य जेवर बिक्रमगंज के एक ज्वेलरी दुकानदार को बेचे हैं, जबकि आज बोरे में बांध करके उनका वीडियोकॉन का कलर टीवी व एक बुफर पीरो बाजार में बेचने जा रहे थे। वहीं इनकी निशानदेही पर बिक्रमगंज के उक्त ज्वेलरी दुकान में छापामारी किया गया। परंतु वहां से कोई भी सामग्री बरामद नहीं किया गया है,जबकि गिरफ्तार दोनों चोर युवकों से विस्तृत पूछताछ करके आज मंगलवार को जेल भेज दिया गया।