डेढ़गाँव मे दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
Advertisements
दावथ (रोहतास) : दावथ प्रखंड क्षेत्र के डेढ़गांव गांव में युवा जागरण मंच के द्वारा दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष व भोजपुर व बक्सर लावारिस सेवा केंद्र के सुबाष राय व पैक्स अध्यक्ष रणजीत सिंह ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नन्दकिशोर सिंह व संचालन देवव्रत पांडेय ने किया।आयोजित दंगल में प्रथम विजेता संयुक्त रूप से घोषित हुए मोहिनी के धर्मेंद्र कुमार व कोआथ के कमलेश कुमार, दूसरे विजेता राकेश रोहित, राजेश प्रेम, उप विजेता हसन अली व भिखारी रहे विजेता पहलवानों को अतिथियों ने शील्ड प्रदान किया मौके पर कई अन्य गणमान्य लोग , ग्रामीण जनता व जूनियर पहलवान उपस्थित थे।
Advertisements