दंगल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

कोचस (रोहतास) कोचस प्रखंड के कथराई पंचायत के परसथुआ मे कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में मोहनिया विधानसभा विधायक संगीता कुमारी तथा रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह थे। मोहनिया विधायक संगीता देवी तथा सुधाकर सिंह ने फीता काट इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। गोवर्धन पूजा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी रविवार की शाम परसथूआ मे गोवर्धन स्थान पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें इस जंगल में भाग लिए जिसमे चार पहलवानो मे करगहर के मोहन पहलवान को विजेता के रूप में घोषित किया तथा एक अन्य को भी घोषित किया गया। वही रामगढ़ विधायक ने पहलवानों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया। माननीय विधायक ने कहा जो गिरता है वही उठकर चलता है हारे हुए प्रत्याशियों को हौसला बढ़ाते हुए कमेटी के लोगों को भी धन्यवाद दिया। मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा इस दंगल प्रतियोगिता मे जुटे ग्रामीण लोग तथा पहलवानों को एक परिवार का सदस्य बताते हुए आभार प्रकट की। इस आयोजन में उपस्थित रामगढ़ भोखरी जिला परिषद छोटन कुमार सिंह, कोचस पश्चिमी भाभी जिला परिषद प्रत्याशी नसीम अहमद सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  मैराथन दौड़ में बिहार के रोहतास जिले की बेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम

You may have missed