सात दिवसीय शिविर के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित  

Advertisements

बिक्रमगंज । अंजबित सिंह महाविद्यालय के एन. एस. एस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष  शिविर के समापन पर स्वयसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जिसमें देशभक्ति गीत, भोजपुरी लोकगीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिये। पूरे सात दिनों तक चले विशेष आवासीय शिविर में कॉलेज के प्रधानाचार्य  प्रो. एस.एस भास्करम ने स्वयंसेवकों का भरपूर उत्साह वर्धन  किया ।   प्रोग्राम ऑफिसर  तथा राजनीतिक विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष चिन्टू कुमारी के मार्गदर्शन में शिविर की शुरुआत एन एस एस लक्ष्य गीत के साथ हुई । तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सामाजिक विषयों पर परिचर्चा किय।  कार्यक्रम में प्रिया कुमारी, अंशु कुमारी, प्रियंका, रितेश, दयाशंकर तथा सोनू ने देशभक्ति गीत तथा अंजली, सिमरन तथा रुचि ने  गीत तथा कविता गायन किया । प्रकाश, मदन मोहन मालवीय, रुचि कुमारी, तथा लता कुमारी सभी स्वयंसेवकों ने स्वच्छता  अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया । नारी सशक्तिकरण विषय पर सभी ने पोस्टर बनाकर  जमोढी गांव में रैली निकाली । सभी बच्चों ने सारे सामाजिक सुधार आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रण लिया। सामुदायिक रहन सहन और ‘स्वयं से पहले आप ‘ को पूरे कैम्प के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा व्यवहार में लाया गया जो शिविर की उपलब्धि रही।

Advertisements
Advertisements

You may have missed