कस्तर महादेव एवं देवमार्कण्डेय शिव परिसर में उमड़ा श्रद्धालुओं की भीड़ , आस्था पड़ा कोरोना पर भारी

Advertisements

बिक्रमगंज । वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा अनुमंडल क्षेत्र के कस्तर महादेव , धारुपुर शिवालय , गोडारी बुढ़वा महादेव एवं देवमार्कण्डेय शिवालयों में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जगत गुरु बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई । गुरुवार की अहले सुबह से ही बाबा भोलेनाथ के प्रांगण में हजारों हजार की संख्या में कांवरियां एवं सभी श्रद्धालुओं द्वारा बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया । सभी श्रद्धालुओं ने भक्तिमय माहौल में बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर श्रद्धालुओं द्वारा गंगाजल , बेल्वपत्र , अकवन , धतूरा , कनेर , भांग , बैर सह अन्य पूजन सामग्रियों से पूजा अर्चना की गई । सभी श्रद्धालुओं द्वारा आस्था एवं विश्वास के साथ भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई । पूजन दौरान सभी शिवालयों में काफी भारी भरकम भीड़ देखी गई । सभी शिवालयों में बाबा भोलेनाथ की जयकारा ही जयकारा सुनाई दे रहा था । उस वक्त पूरा माहौल भक्तिमय दिखा ।

Advertisements

You may have missed