श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुर ग्राम में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह मां काली प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया है । जिसमें प्रतिदिन यज्ञ स्थल पर हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है । जो अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हर्षोल्लास के साथ चल रहा है । तपोमूर्ति श्री सुंदर स्वामी जी महाराज ने प्रवचन के दौरान श्रद्धालुओं से कहा कि गुरु और शिष्य के बीच जो संबंध होता है वो संबंध माता – पिता से भी बढ़कर होता है । उन्होंने कहा कि शिष्य को नम्रता के साथ पात्रता ग्रहण करनी चाहिए । श्रद्धा और विश्वास के साथ-साथ कर्म फल के सिद्धांत को ठुकराया नहीं जा सकता । यज्ञ समिति के द्वारा जानकारी दी गई कि महायज्ञ में अन्य प्रवचनकर्ता पंडित सत्यम स्वामी वृंदावन बाल व्यास जी काशी का प्रवचन दिन में चल रहा है और रात्रि में रामलीला का कार्यक्रम चल रहा है । यज्ञ के कार्यक्रम स्थल पर यज्ञ समिति अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी , सचिव रंजन पटेल , कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी , भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री नवीन चंद्र साह , संजीव पटेल , नीतीश पटेल , गुड्डू कुमार गुप्ता , राजू चौधरी , पंकज चौधरी , राजकुमार , रवि कुमार , शिबू पटेल , बजरंगी पटेल , राजा कुमार , मोनू कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे । यज्ञ समिति अध्यक्ष ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति एवं भंडारा 26 मई दिन गुरुवार को संपन्न होगी । यज्ञ समिति की ओर से सभी भक्तगण एवं क्षेत्रीय जनता को निमंत्रण पत्र दिया गया है ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed