केंद्रीय टीम द्वारा गेंहू फसल का किया गया क्रॉप कटिंग

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास:-  शुक्रवार को प्रखंड काराकाट के ग्राम गोड़़ारी में केन्द्रीय टीम के द्वारा गेहूं के फसल का क्रॉप कंटिग किया गया । केन्द्रीय टीम जितेन्द्र राय साख्यिकी पदाधिकारी के उपस्थिति में गोड़़ारी के किसान प्रमोद उपाध्याय एवं सतेन्द्र सिंह के खेतों में गेहूं का क्रॉप कंटिग कराया गया । सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि गेहूं की उपज प्रति हेक्टेयर जानने के लिए क्रॉप कंटिग कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि किसान प्रमोद कुमार उपाध्याय के गेहूं फसल के खेत का क्रॉप कंटिग में 32 क्वींटल 60 किलो प्रति हेक्टेयर पाया गया । साथ ही दूसरे किसान सतेंद्र सिंह के गेहूं के खेत में 40 क्वींटल 50 किलो प्रति हेक्टेयर पाया गया । मौके पर कृषि समन्वयक सुदर्शन सिंह, मनोज कुमार सिंह, किसान प्रभू नारायण उपाध्याय, सतेन्द्र सिंह,सुरेंद्र सिंह, वकील मियां, धर्मेंद्र सिंह एवं अन्य किसान उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed