आरआईटी थाना क्षेत्र मे घर के बाहर अपराधियों ने की फायरिंग

0
Advertisements

सरायकेला–खरसावां  (संवाददाता ):-सरायकेला–खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत रोड नंबर 12 निवासी नीलू सेठ के घर के बाहर अपराधियों ने फायरिंग की. घटना शनिवार रात 11 बजे की बताई जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश नीलू सेठ रोड नंबर 12 स्थित मकान संख्या 27/1/5 के बाहर पहुंचे. यहां सभी ने गलौज करते हुए फायरिंग कर दी. आरोपियों द्वारा एक गोली चलाया गया था, कि तब तक कॉलोनी के लोग गोली की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकल गए जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

Advertisements

दुकान के पास विवाद के बाद बढ़ा मामला
जानकारी के अनुसार पेशे से वाहन चालक नीलू सेठ का एक दुकान शेरे पंजाब दयाल ट्रेड सेंटर के पास है. बीते दिनों आनंद चटर्जी से उसका विवाद हुआ था. इस मामले को लेकर दोनो पक्षों ने आदित्यपुर थाना में शिकाजात भी की थी. इसी का बदला लेने के लिए शनिवार की रात नीलू सेठ के घर के बाहर फायरिंग की गई, बताया जाता है की नीलू सेठ के बेटे और आनंद चटर्जी के बेटे के बीच गणेश पूजा के विसर्जन के दिन भी विवाद हुआ था. मामले को लेकर थाना प्रभारी तंजील खान ने बताया कि एक गोली चलाई गई है सभी आरोपियों की पहचाना कर ली गई है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Thanks for your Feedback!

You may have missed