भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रतिवाद दिवस , पार्टी कार्यालय और अपने-अपने घरों में दिया धरना
बिक्रमगंज (रोहतास):- अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में राज्य स्तरीय प्रतिवाद दिवस पर कार्याकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय एवं अपने-अपने घरों पर धरना दिया । बिक्रमगंज भाकपा माले कार्यालय में विधायक अरूण सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करो, पप्पू यादव को रिहा करो, डीलरों से वार्ता कर हड़ताल खत्म कर गरीबों तक तत्काल राशन पहुंचाओ एवं देश को जबरन कोरोना की गाल में डालने वाले मोदी शाह गद्दी छोड़ के नारे के साथ रोष पूर्ण प्रतिवाद किया। विधायक ने अपने विधायक मद से मुख्यमंत्री कोविड-19 सहायता फंड में दो करोड रुपए एवं काराकाट विधानसभा के आम जनता के इलाज हेतु रेफरल अस्पताल बिक्रमगंज एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुविधाओं के लिए अपना बचा हुआ एक करोड़ रुपया देने की घोषणा की। प्रतिवाद दिवस में बब्लू पासवान, असगर अली, अनुग्रह नारायण सिंह, ललन सोनी, डॉ नागेंद्र, अशोक पासवान, सुरेश राम, गुलाम अली, जैनेंद्र, अंशु, राजकुमार राम, सोनू सिंह आदि शामिल थे। नासरीगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद दिवस मनाया । जिला सचिव नंदकिशोर पासवान के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में धरना दिया । मौके पर मिथिलेश तिवारी, नंद कुमार सिंह, शमशेर अली, रिंकू राम, रितेश आदि थे।