रोटी बैंक जमशेदपुर के सौजन्य से जरूरतमंदों को M G M अस्पताल परिसर में खिलाया गया खाना.

Advertisements

Advertisements

सरायकेला खरसावां:- राकेश कुमार सिन्हा श्रम अधीक्षक (सरायकेला खरसावां )के पिताजी स्वर्गीय नागेंद्र कुमार सिन्हा के प्रथम पुण्य तिथि दिनांक 20/10/2021 पर सुनीता नागेंद्र सेवा संस्थान कदमा जमशेदपुर के द्वारा रोटी बैंक जमशेदपुर के सौजन्य से जरूरतमंदों को M G M अस्पताल परिसर में खाना खिलाया गया।
इस कार्यक्रम में राकेश कुमार सिन्हा, राकेश कुमार,पवन जी,अरविंद किशोर, रमेश प्रसाद सिंह,अनिकेत हर्ष,नवीन,संजीव,गौतम,मधु, ब्रजबिहारी,शेखर मिश्रा धनबाद से एवम इंटक के संजीव श्रीवास्तव,मीना कुमारी ,अंजना ,तान्या एवमरोटी बैंक के श्री मनोज मिश्रा जी उपस्थित थे.
Advertisements

Advertisements

