25 अक्टूबर तक होगा रजिस्ट्रेशन का सुधार
Advertisements
बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- इन्दु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक कला , विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र 2018-21, 2019-22 एवं 2020-23 के रजिस्ट्रेशन में कुछ छात्राओं से त्रुटि हो गयी है जैसे नाम, पिता के नाम, माता के नाम या सहायक विषय में त्रुटियों हो गयी है । प्राचार्य ने बताया कि छात्र हीत में निर्णय लिया गया है कि छात्राओ द्वारा आवेदन उचित साक्ष्य के साथ निर्धारित शुल्क प्राप्त कर दिनांक 25/10/2021 तक सुधार किया जायेगा , उक्त तिथि के बाद किसी भी त्रुटियों पर विचार नहीं किया जाएगा ।
Advertisements