बालू के अभाव मे बंद है निर्माण कार्य,गरीबों को कैसे मिलेगा काम

Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-बालू के अभाव मे सभी प्रकार के निर्माण कार्य बंद हो चुके हैं।इस कोरोना काल मे दुसरे प्रदेशों से लौट कर आये मजदुर व स्थानीय मजदुरों को काम नहीं मिल रहा है।जिससे उनके सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया है।.सुबे की सरकार ने अप्रवासी व स्थानीय मजदुरों को काम देने के लिए ग्रामीण व शहरी विकास योजनाओं को तेजी से कार्यांवित करने का आदेश दे रखा है।ताकि मजदुरों को काम मिलता रहे व उन्हे आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़े।दुसरी तरफ पंचायत व नगर निकायों मे नाली गली निर्माण योजनाऐं बालू नहीं मिलने के कारण बंद हैं।सरकार पीडीएस के माध्यम से मुफ्त मे अनाज दे रही है।परंतु आज भी ऐसे परिवार हैंं जो मजदुरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं,उनको राशन कार्ड नहीं मिला है.जिससे उन्हे मुफ्त अनाज का लाभ नहीं मिल रहा है
वहीं अधिकतर लोग ऐसे हैं,जो पीडीएस से राशन लेकर दुकानों पर बेंच देते हैं।राजमिस्त्री का काम करने वाले ईटवां निवासी गौतम कुमार,हरेंद्र सिंह,केशव पासी आदि ने बताया कि सरकारी योजनाओं से अधिक निजि मकान निर्माण मे हजारों लोगों को काम मिलता है।परंतु कोरोना के भय से एक माह काम नहीं हुआ।कोरोना संक्रमण घटने के बाद बालू के अभाव मे निजि व सरकारी निर्माण कार्य ठप है।दुसरी तरफ कृषि कार्य अभी शुरु होने मे लगभग एक माह देर है,जिसके कारण कृषि क्षेत्र मे भी काम नहीं मिल रहा है।जिससे परिवार के लिए भोजन जुटाना मुश्किल हो गया है।.वहीं बरसात से पहले बालू बंद होने से सभी विकास योजनाऐं व आवास योजना का कार्य पुरी तरह ठप है।इस सम्बंध मे सीओ अजित कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों द्वारा हीं बालू के खनन व परिवहन पर रोक लगा दी गयी है।

Advertisements

You may have missed