मैट्रीक मे 475अंक लाकर उत्तीर्ण छात्रा से मिल दिया बधाई

Advertisements

Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-राजद प्रतिनिधिमंडल ने मैट्रीक परीक्षा 95% अंक से उर्त्तीण रामनगर निवासी विनोद कुमार की बेटी बिनू कुमारी को भी प्रोत्साहित किया।भावी एमएलसी प्रत्यासी रामनाथ यादव ने कहा कि हमारी बेटियां अब हर मामले मे आगे निकल रही हैं,जिन्हे उचित माहौल देने व प्रोत्साहित करने की जरुरत है। 475 अंक लाकर टाप टेन मे शामिल बेटी बिनू कुमारी व उसके माता पिता को बधाई दिया।साथ हीं पुस्तक, कलम व नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया।मौके पर राजद महासचिव राजकिशोर सिंह,हरे राम सिंह,नंद किशोर यादव,अनंत यादव,संजय यादव आदि उपस्थित थे।
Advertisements

Advertisements
