पूर्व उपसभापति एवं पूर्व प्राचार्य के असामयिक निधन से शोक की लहर

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (राजू रंजन दुबे):- स्थानीय शहर बिक्रमगंज नगर परिषद के उपसभापति परविंद्र कुमार सिंह के पिता नगर परिषद बिक्रमगंज के पूर्व उपसभापति बीरेंद्र कुमार सिंह एवं अंजबित सिंह महाविद्यालय बिक्रमगंज के पूर्व प्राचार्य सत्यनारायण सिंह की सोमवार की अहले सुबह असामयिक निधन से अंजबित सिंह महाविद्यालय एवं नगर परिषद में शोक की लहर दौड़ गई । शोक संवेदना व्यक्त करते हुए काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि नगर परिषद बिक्रमगंज के पूर्व उपसभापति स्वर्गीय सिंह अपने शासन काल में जो विकास की लकीरें खिंची थी । उनके द्वारा किए हुए कार्य आज भी हम सबकों याद रहेगी । स्वर्गीय सिंह के द्वारा किया गया कार्य सदैव नगर परिषद के समस्त जनता को याद है और याद रहेगा । उनके असामयिक निधन से पूरे नगर परिषद को अपूरणीय क्षति हुई है । उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सिंह हम सबके सदैव से ही प्रेरणास्रोत व अभिभावक तुल्य रहे है । तो वही दूसरी ओर अंजबीत सिंह महाविद्यालय बिक्रमगंज के पूर्व प्राचार्य सत्यनारायण सिंह की असामयिक निधन से महाविद्यालय में ही नही बल्कि पूरे बिक्रमगंज की समस्त जनता में शोक की लहर दौड़ गई । पूर्व विधायक ने कहा कि स्वर्गीय सिंह द्वारा महाविद्यालय में शिक्षा क्षेत्र में जो विद्यार्थियों के लिए विकास का कार्य किया गया । वह हम सबको सदैव याद रहेगा । उनके असामयिक निधन से शिक्षा क्षेत्र के एक प्रखर प्रणेता को हम लोगों ने खो दिया है । जिसकी भरपाई नही हो सकती । पूर्व विधायक राज ने पूर्व उपसभापति व पूर्व प्राचार्य के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों की इस दुःख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की कामना की है । जैसे ही नप बिक्रमगंज के पूर्व उपसभापति का पार्थिव शरीर उनके आवास पहुंचा । उस वक्त उनके शव के साथ काफी संख्या में भीड़ जुट गई । साथ ही मौके पर उपस्थित सभी लोगों की आंखें उस वक्त नम हो गई । नप के पूर्व उपसभापति स्वर्गीय सिंह की असामयिक निधन की सूचना सुनते ही एमएलसी संतोष कुमार सिंह , व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह , भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ मनीष रंजन , प्राचार्य वीर बहादुर सिंह , प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा , पिंटू कुमार सिंह वरीय नेता , शिक्षाविद , जनप्रतिनिधियों , नप के अधिकारी व कर्मी , नप के सभी वार्ड पार्षद सहित समाजसेवियों ने उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढाढ़स बंधाया । साथ ही मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने उनके शव यात्रा में शामिल हुए ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed