Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- दावथ प्रखंड क्षेत्र,जे पी के इंटर कॉलेज के प्रांगण में रोहतास कैमूर के एम एल सी संतोष कुमार सिंह के पुत्र निर्धन पर विद्यालय परिवार के र्शिक्षकों ने एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया और दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। शोक व्यक्त करने मे सचिव डॉ प्रकाश चतुर्वेदी, प्राचार्य विक्की चौबे, परीक्षा नियंत्रक चारोधाम मिश्रा, वरीय शिक्षक उमेश पाठक,के के पाण्डेय,राहुल सिंह,दिनेश पाण्डेय,राजू रंजन दुबे, अनिल कुमार मिश्र, शिवकुमार पंडित,मिथलेश चौधरी,अभिषेक कुमार, पुष्पेन्द्र दुबे,चंदन दुबे, राजकिशोर केशरी शिक्षिका सानिया कुमारी, पार्वती कुमारी, नीलम,सुरेखा प्रिया दर्शनी,सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

Advertisements

You may have missed