हेल्प लाइन नंबर में करें टाटानगर स्टेशन पर ओवर चार्जिंग की शिकायत
जमशेदपुर। यात्री टाटानगर स्टेशन पर अगर किसी स्टॉल या रेस्टोरेंट संचालक ने खाद्य सामग्री पैकेट में अंकित प्रिंट मूल्य से ज्यादा रकम मांगने की शिकायत हेल्प लाइन नंबर पर कर सकते हैं। शिकायत मिलने पर अधिकारी ओवर चार्जिंग वाले स्टॉल और रेस्टोरेंट संचालक पर सख्त कार्रवाई करेंगे। यात्रियों की शिकायत पर रेलवे वाणिज्य व खानपान विभाग सतर्क होने के साथ दो हेल्प लाइन नंबर जारी किया है, जिसे सोमवार को स्टेशन के हर स्टॉल व रेस्टोरेंट में चिपका दिया गया ताकि खाद्य समेत बोतलबंद पानी, शीतल पेय सामग्री में ओवर चार्जिंग से परेशान यात्री तत्काल दोनों नंबर पर सूचना दें। मालूम हो कि टाटानगर के एआरएम अभिषेक सिंघल द्वारा यात्री सुविधा के तहत स्टेशन पर विभागीय सुपरवाइजर के साथ बैठक कर यात्रियों की समस्या का समाधान नौ मिनट में करने का आदेश दिया है।