जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय द्वारा सामुदायिक सेवा का किया गया आयोजन



जमशेदपुर : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया प्रोफ़ेसर ( डॉ०) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में बीएड प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं के द्वारा सामुदायिक सेवा का आयोजन बिष्टुपुर के नॉर्दर्न टाउन स्थित “स्कूल आफ होप” (विशेष बच्चों का विद्यालय) में आयोजित किया गया।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीतू गांगुली , डायरेक्टर लीना अडेसरा ने अपने सभी शिक्षकों तथा छात्रों संग विद्यालय के सभागार में उपस्थित रही शिक्षा संकाय (बीएड)की छात्राएं पांच समूह में विभाजित हो कर उन सभी छात्रों को व्यक्तिगत एवं रचनात्मक गतिविधियों द्वारा मनोरंजन करवाया । साथ ही पेपर कटिंग से चित्रांकन द्वारा उनका मार्गदर्शन किया। सभी बच्चों में उत्साहवर्धन हेतु संगीत एवं म्यूजिकल चेयर कार्यक्रम भी करवाया गया । यह कार्यक्रम बीएड की प्राध्यापिका डॉक्टर त्रिपुरा झा, डॉक्टर अरुणिमा कुमारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ० त्रिपुरा झा ने किया । बीएड की 27 छात्राओं के समूह एवं शिक्षिका डॉ सुप्रिया लक्ष्मी भी कार्यक्रम में उपस्थित रही । इन विशेष बच्चों को शिक्षित करने का कौशल भी छात्राओं ने वहाँ के शिक्षकों से सीखा।

