सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दावथ का किया गया सैनेटाइज…
दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा ) :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ का शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने सैनिटाइज कराया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है ऐसे में प्रतिदिन स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन,कोरोना संक्रमण की जांच, आम मरीज का प्रतिदिन या आना जाना रहता है। ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विशेष रूप से साफ सफाई ,उचित देखभाल, रखरखाव इन दिनों खासा आवश्यकता है,ऐसे में सभी की जान माल की विशेष रक्षा के लिए यहां परिसर बिल्डिंग सहित अन्य वार्डो की विशेष सफाई की आवश्यकता जरूरी हैं।जिसके तहत मैंने शुक्रवार को एंटीबैक्टीरियल वायरल का घोल तैयार करसफाई कर्मियों से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर व बाहर सभी वार्ड कमरे बरामद लेबर रूम,प्रशव कक्ष, आउटडोर इंडोर सहित पूरे परिसर को सैनेटाइज यानी दवा का छिड़काव करवाया है,साथी और समय-समय पर यहां दवा का छिड़काव कार्य चलते रहेगा। प्रत्येक एक दिन बीच डालकर पूरे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सेनेटाइज किया जा रहा है। साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे है,लोगो का जांच डोर टू डोर नियमित रूप से किया जा रहा है।