समुदायिक स्वच्छ परिसर का किया गया हस्तांतरण
कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड कोचस अंतर्गत ग्राम पंचायत अगरसीडीहारा के अगरसीडिहरा ग्राम वार्ड नंबर 12 में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत नवनिर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का हस्तांतरण किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी कोचस प्रमोद कुमार के निर्देश पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह के द्वारा नवनिर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिषर का इस ग्राम के महादलित बस्ती को तथा इस ग्राम पंचायत के मुखिया कमलाकांत पांडे को हस्तांतरण किया गया। कार्यक्रम में माननीय मुखिया जी द्वारा यह बताया गया कि आज से इस सामुदायिक शौचालय को यहां के समुदाय उपयोग करेगी इसका देखरेख एवं निगरानी यहां की समुदाय ही करेगी ,वही प्रखंड के प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए बारीकी से स्वच्छता के बारे में आम नागरिकों को बताने का कार्य किया । बताने के क्रम में इनके द्वारा बताया गया कि शौचालय उपयोग करने से पहले थोड़ी सी पानी अवश्य रूप से डालने, शौच करने के बाद पूरी तरह से उसकी साफ सफाई करने हेतु पानी का जरूर उपयोग करें तथा अपने हाथ को साबुन से अवश्य रूप से धोना सुनिश्चित करेंगे । प्रखंड समन्वयक ने बताया कि यह सामुदायिक स्वच्छता परिषर का निर्माण वैसे समुदाय के लिए किया गया है जो अभी तक अपने घर में शौचालय का निर्माण नहीं करा सका है। सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण खर्च लगभग ₹300000 उनके द्वारा बताया गया । इस सामुदायिक स्वच्छता परिसर के अंतर्गत 3 महिला शौचालय तथा तीन पुरुष शौचालय कक्ष एवं 1-1 स्नानागार, सभी कक्षाओं में नल का जल, साथ में चापाकल, मोटर सहित सिंटेक्स लगाते हुए सुसज्जित ढंग से निर्माण कर समुदाय को हस्तांतरित कर दिया गया । आज के बाद से यहां समुदाय उपयोग करेगी इसका साफ सफाई तथा निगरानी यहां की समुदाय करेगी।