आशियाना चौक स्थित रोशन इंटरप्राइजेज में सीओ ने की छापेमारी, चल रहा था अवैध स्क्रैप टाल

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर । गम्हरिया के आशियाना चौक पर सीओ ने गुप्त सूचना के आधार पर आज छापेमारी की. यह छापेमारी रोशन इंटरप्राइजेज में की गई है. इस बीच छेपमारी के बाद पता चल कि यहां पर अवैध स्क्रैप का धंधा चल रहा है. इस बीच कागजातों की मांग करने पर कुछ भी नहीं दिखाया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी संचालक को सभी सामान के कागजात मांगे गए हैं. नहीं देने पर आगे चलकर विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है. छापेमारी के दौरान टाटा स्टील का सामान भी देखा गया. इसमें स्लैग, पुराने दरवाजे, समरसिबल पंप, लोहे का एंगल भीतर में रखा गया था.

Advertisements
Advertisements

सीओ ने जब वहां पर तैनात गार्ड से स्क्रैप टाल संचालक के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसका नाम विजय है. वह विजय इंटरप्राइजेज के नाम पर भीतर में स्क्रैप टाल चलाने का काम करता है. संचालक की ओर से इस बीच सीओ की ओर से पूछे गए सवाल को जवाब नहीं दिया गया. उसे इस बीच कुछ मोहलत दी गई है. अगर वह कागजात उपलब्ध नहीं करवाता है तो मामला आगे तक बढ़ेगा. उसे जेल भी हो सकती है और विजय इंटरप्राइजेज को सील भी किया जा सकता है. भीतर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था. साथ में हैलोजेन भी देखा गया.

See also  आरोग्यम आयुष्मान मंदिर स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ ज्योति ने अस्पताल में तोड़ा दम, हत्या का मामला दर्ज, डॉ विजय मोहन को पुलिस ने दबोचा...

Thanks for your Feedback!

You may have missed