आशियाना चौक स्थित रोशन इंटरप्राइजेज में सीओ ने की छापेमारी, चल रहा था अवैध स्क्रैप टाल


आदित्यपुर । गम्हरिया के आशियाना चौक पर सीओ ने गुप्त सूचना के आधार पर आज छापेमारी की. यह छापेमारी रोशन इंटरप्राइजेज में की गई है. इस बीच छेपमारी के बाद पता चल कि यहां पर अवैध स्क्रैप का धंधा चल रहा है. इस बीच कागजातों की मांग करने पर कुछ भी नहीं दिखाया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी संचालक को सभी सामान के कागजात मांगे गए हैं. नहीं देने पर आगे चलकर विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है. छापेमारी के दौरान टाटा स्टील का सामान भी देखा गया. इसमें स्लैग, पुराने दरवाजे, समरसिबल पंप, लोहे का एंगल भीतर में रखा गया था.

सीओ ने जब वहां पर तैनात गार्ड से स्क्रैप टाल संचालक के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसका नाम विजय है. वह विजय इंटरप्राइजेज के नाम पर भीतर में स्क्रैप टाल चलाने का काम करता है. संचालक की ओर से इस बीच सीओ की ओर से पूछे गए सवाल को जवाब नहीं दिया गया. उसे इस बीच कुछ मोहलत दी गई है. अगर वह कागजात उपलब्ध नहीं करवाता है तो मामला आगे तक बढ़ेगा. उसे जेल भी हो सकती है और विजय इंटरप्राइजेज को सील भी किया जा सकता है. भीतर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था. साथ में हैलोजेन भी देखा गया.
