घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी के मामले में सीएमआरआई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेंचमार्क स्थापित किया है : डॉ राकेश राजपूत

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- कोलकाता के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सीएमआरआई ने सितम्बर में १०० वी रोबोट असिस्टेड घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलता पूर्वक की है। पूर्वी भारत में पहली बार रोबोटिक ऑर्थो सर्जरी की शुरुआत सीएमआरआई ने की थी। इस पद्धति में गंभीर से गंभीर अत्यंत जटिल स्थिति में भी सटीक एवं बेहतर परिणाम आती है। घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी के मामले में सीएमआरआई ने अंतराष्ट्रीय स्तर का बेंचमार्क स्थापित किया है। सीएमआरआई के जाने – माने एवं विशिष्ट ऑर्थोपेडिक रोबोटिक सर्जन डॉक्टर राकेश राजपूत ने हाल ही में रोबोट की मदद से घुटना की १०० वी सफल सर्जरी पूरी की है । उन्होंने कहा की किसी भी मरीज़ का किसी भी कारणवश अगर पहला घुटना प्रत्यारोपण असफल रहा है तो इस पद्धति के दवारा पुनः उसे ठीक किया जा सकता है । जमशेदपुर के निवासियों से मेरा यह आश्वासन है की अगर किसी भी तरह की घुटना अथवा कुल्हा रिप्लेसमेंट या जोड़ों की समस्या है तो प्रतिमाह साई मेडिसिन, जगरनाथ टावर, भालूबासा चौक में संपर्क किया जा सकता है अथवा ६२०३६४४८३३, ८६५१७७३४३५ या ९८३००२६०२३ पर संपर्क कर सकते है । ज्ञात रहे की रोबोटिक ऑर्थो सर्जरी में जल्दी डिस्चार्ज और कम से कम खून की जरुरत होती है।

Advertisements
Advertisements
See also  इरफान अंसारी का बड़ा कदम, रिम्स निदेशक की भूमिका में होगा नया चेहरा...निदेशक डॉ. राजकुमार को किया गया पदमुक्त...

You may have missed