नगर पंचायत मे हुई बहुप्रतिक्षित बाहा की सफाई,अब सैकड़ो बिघे खेत मे हो सकेगी उपज

Advertisements
Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-नगर पंचायत कोआथ के बहुप्रतिक्षित बाहा की सफाई नगर प्रशासन द्वारा की जा रही है।बाहा की सफाई हो जाने से नगर क्षेत्र के सैकड़ो बिघे खेत मे धान की रोपनी हो सकेगा । बाहा की सफाई नही होने के कारण योगिनी,गंगटी,डिलियां व कोआथ के किसानो के खेतों मे जल जमाव हो जाने के कारण कई वर्षों से इन खेतों मे कोई फसल नहीं होता था।उक्त गांवों के किसान लाखों रुपये का नूकसान प्रति वर्ष झेल रहे थे।क्षेत्रिय सांसद व विधायक से भी जल जमाव के निजात दिलाने की फरियाद करते आ रहे थे।परंतु अंततः नगर प्रशासन को हीं बाहा की सफाई के लिए आगे आना पड़ा।योगिनी से लेकर कोआथ के उतर आहर तक सफाई की जा रही है।जिससे बरसात मे पानी का निकास हो जाएगा।योगिनी व डिलियां गांव के नालियों का पानी व बाहर से आनेवाले बरसात व नहरों का पानी भी आसानी से निकल जाएगा।वहीं बाहा जहां आबादी क्षेत्र से गुजरता है,वहां बाहा का पक्कीकरण किया जा चुका है।किसान सुरेंद्र सिंह,निगम चौधरी,मुना चौधरी, राजु दुबे,गिरिजादत दूबेआदि ने बताया कि अब हम किसान अपने खेतों मे फसल उगा सकेगें । वहीं मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी व ईओ सुजित कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के जेसीबी से बाहा की सफाई करायी जा रही है।नगर के किसान कई वर्षों से बाहा की सफाई की मांग कर रहे थे।आबादी क्षेत्र मे बाहा की पक्कीकरण का कार्य पुरा कर लिया गया है।अब जल जमाव से नगर के किसानो को निजात मिल जाएगा।

Advertisements
Advertisements

You may have missed