वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में भारी संख्या में पहुंचे काराकाट विधानसभा के नागरिक : डॉ मनीष रंजन
बिक्रमगंज/रोहतास :-भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के सीनेट सदस्य प्रो डॉ मनीष रंजन ने बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती पर उनके जन्मस्थान जगदीशपुर में हो रहे विजयोत्सव समारोह में भाग लेने के लिए काराकाट विधानसभा के सभी नागरिक ज्यादा से ज्यादा भारी संख्या में पहुंचे । डॉ रंजन ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह के शहादत को अमर बनाने में आप सभी सहयोग करें । डॉ रंजन ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में भारत सरकार के गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह का आगमन होने जा रहा है । आप सभी भारी संख्या में जुटकर बाबू वीर कुंवर सिंह की कथा गाथा को अमर बनाने में सहयोग दे । इसके साथ ही डॉ रंजन ने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही और महानायक थे । अन्याय विरोधी व स्वतंत्रता प्रेमी बाबू कुंवर सिंह कुशल सेना नायक थे । इनको 80 वर्ष की उम्र में भी लड़ने तथा विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है । आरा-पटना निर्माणाधीन फोर लेन सड़क से पटना से आरा जाते समय कायमनगर के पास नदी के किनारे बाबू वीर कुंवर की 21 फीट की ऊंची कांसे की चमकती तलवार का निर्माण किया गया है । काराकाट विधानसभा के सभी नागरिकों से उक्त कार्यक्रम में चलने का आवाहन करने वालों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह, ललन चौरसिया ,मदन प्रसाद वैश्य, सुरेश प्रसाद गुप्ता, अजीत कुमार सिंह, रामाशंकर सिंह, मुन्ना पांडेय, विनोद पासवान,सुनील कुमार सिंह , सुनील सिंह ,राजेश्वर सिंह, सुरेश तिवारी, गुप्तेश्वर गुप्ता, ललित मोहन सिंह,वीर बहादुर सिंह,उमाशंकर सिंह, शिवकुमार सिंह,अखिलेश सिंह, विजय सिंह, ज्ञान प्रकाश सिन्हा,ब्रजकिशोर सिंह,अनील सिंह, अजय सिंह,दिनेश कुमार,कुमार विवेक, अभय कुमार सिंह, रोहित कुमार तिवारी, रमेश कुमार सिंह, अजय कुमार मिश्रा, राजेश्वर सिंह, ब्रजेश सिंह, मंटू कुमार चौधरी, मनोज कुमार राय, विवेक कुमार, परवेज खान आदि लोग मौजूद थे ।