अंचलाधिकारी ने ग्यारह ट्रैक्टर व एक ट्रक किया जब्त
Advertisements
बिक्रमगंज(रोहतास):- बिक्रमगंज अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन ने स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के सहयोग से ओवरलोडेड बालू लदे ग्यारह ट्रैक्टर व एक ट्रक को किया जब्त । जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि तेंदुनी चौक व नासरीगंज रोड से ओवरलोडेड बालू लदे पांच ट्रैक्टर और सासाराम रोड व नटवार रोड से छह ट्रैक्टर व एक ट्रक यानी कुल मिलाकर ग्यारह ट्रैक्टर व एक ट्रक को जब्त किया गया है । उन्होंने बताया कि सभी जब्त वाहनों का कानूनी प्रक्रिया पूरी कर संबंधित वरीय अधिकारियों के पास रिपोर्ट भेज दी गयी है । अंचलाधिकारी ने कहा कि सभी जब्त वाहनों को बिस्कोमान भवन में पुलिस की निगरानी में रखा गया है ।
Advertisements