हिमालया किड्जी स्कूल के बच्चों ने देखा ऐतिहासिक स्थल

Advertisements

सासाराम /रोहतास (संवाददाता ):- सासाराम शहर के हिमालया किड्जी स्कूल ,अदमापुर के स्कूली बच्चों का शैक्षणिक परिभ्रमण हुआ रवाना। शैक्षणिक परिभ्रमण के तहत बच्चों को गया का बौद्ध मंदिर, इनद्रपुरी बराज,तथा माॅ ताराचण्डी धाम का भ्रमण कराया जायेगा। जिसमें,स्कूल प्रबंधक बृज बिहारी राय ने बताया कि पढाई के साथ साथ परिभ्रमण भी बच्चों के मानसिक विकास में सहायक होता है। साथ ही बिद्यालय की प्राचार्या श्रीमति रमा राय ने गौतम बुद्ध की जीवनी से अवगत कराते हुए बच्चों को गौतम बुद्ध के जीवन से प्रेरणा लेते हुए बिद्यालय से हरी झंडी दिखाकर छात्रों को रवाना किया। शिक्षक श्रीमती रागिनी सिंह, सुजाता कुमारी, प्रीती कुमारी, सन्ध्या कुमारी, आएशा सिंह, राहुल कुमार मौके से रवाना हुए ।छात्रों में रौशनी,अन्शु,नेहा,खुश्बु,सुहानी,अमित,मिथिलेश,इन्द्रजीत,गोल्डी सिमरन,अन्वी आदि भी रवाना हुए ।

Advertisements

You may have missed