विकास दिवस के रूप में मनाया गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म दिन ,पार्टी पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने काटा केक , बिक्रमगंज पार्टी कार्यालय में केक काटते लोकसभा प्रभारी अरूणा देवी

Advertisements

बिक्रमगंज :- बिहार के मुख्यमंत्री का जन्मदिन पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने विकास दिवस के रूप में मनाया । इस मौके पर पार्टी अधिकारियों से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी ।  और लोगों के बीच मिठाईयां बांटी । शिवोबहार पंचायत के एक बूथ पर जदयू के जिला महासचिव रवि पटेल ने केक काटा तथा स्कूली बच्चों के बीच मिठाईयां बांटी । बिक्रमगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सह काराकाट लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी अरूणा देवी के नेतृत्व में केक काटा गया । इस मौके पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बजरंग वाण गुप्ता, आशुतोश सिंह, उमेश सिंह, रणजीत कुमार, बीडी पासवान, लिलावती देवी, कलावती देवी, रिना देवी, बल्लू खां, सुदामा राम, गोरखनाथ गुप्ता सहित कई थे । नोनहर गांव में कन्या प्राथमिक विद्यालय पर स्थित मतदान केंद्र पर सुरेश चौधरी के नेतृत्व में केक काटा गया । मौके पर विजय चौधरी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा, अशोक चौधरी सहित कई लोग थे ।

Advertisements

You may have missed