मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान सुनील कुमार धान को दी श्रद्धांजलि, कहा – यह नक्सलियों के खिलाफ अंतिम लड़ाई है…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने शनिवार को पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र राधापोरा जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए झारखंड जगुआर (एसटीएफ) के कांस्टेबल सुनील कुमार धान को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को नमन करते हुए परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी।

Advertisements
Advertisements

यह मुठभेड़ छोटानगरा और जराइकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगल में हुई थी, जहां सुरक्षाबलों का नक्सलियों से आमना-सामना हो गया। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर जवानों को निशाना बनाया, जिसमें कांस्टेबल सुनील कुमार धान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान विष्णु सैनी गंभीर रूप से घायल हैं।

राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि कोबरा-203 की टीम जंगल में सर्च ऑपरेशन पर थी, जब यह हमला हुआ। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह नक्सलियों के खिलाफ अंतिम लड़ाई है और इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है और इलाके में सघन तलाशी ली जा रही है।

बता दें कि शहीद सुनील कुमार धान की पैतृक वाहिनी जैप-3 गोविंदपुर, धनबाद है। वह खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र स्थित कांटी पोहरा टोली के निवासी थे और वर्ष 2015 में पुलिस बल में शामिल हुए थे।

पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा, पोड़ाहाट और कोल्हान के जंगलों में 4 मार्च से लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने की कसम खाई है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed