मुखिया उम्मीदवार नूरजहां खातून ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगो से मांगा आशीर्वाद

Advertisements

बिहार:- रोहतास जिला के दावथ प्रखंड से है । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान 24 सितंबर को होना है जिसका प्रचार प्रसार करने की आज अंतिम तिथि है 5:00 बजे तक प्रचार-प्रसार करने का चुनाव आयोग के आदेश के पालन करते हुए।
जमसोना पंचायत से मुखिया पद के युवा महिला उम्मीदवार नूरजहाँ खातून ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को अपने पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए नजरआई

Advertisements

जमसोना पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी नूर जहां खातून ने लोगों को आश्वासन दिया की क्षेत्र के विकास के लिए राजनीति में आई हूं।।क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए सदैव काम करती रहूंगी।क्षेत्र के जनता जनार्दन की हर समस्याओं को अपना मानकर सभी लोगों के सह योग से पूरे प्रखंड क्षेत्र की दशा और दिशा सुधार करूंगी।मौके पर मो०शमीम, आजाद मंजूरी एवं कई लोग मौजूद थे।

You may have missed