सूर्य देव को उषा अर्घ्य देकर छठ पूजा का हुआ समापन
दावथ (रोहतास):- उषा अर्घ्य के साथ आज चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया। आज छठ पूजा के आखिरी दिन उगते हुए सूर्य देवता को जल चढ़ाया जाता है। आज तड़के सुबह से ही लोग घाटों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। मुहूर्त के अनुसार सुबह 6.41 बजे व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत पारण किया। उषा अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने प्रसाद बांटकर घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर अपना व्रत खोला। मान्यता है कि विधि विधान से पूजा करने और अर्घ्य देने से सभी तरह की मनोकामना पूर्ण होती हैं।
प्रखंड क्षेत्र के पंचमन्दिर सूर्यमठ, रामजानकी सरोवर, योगिनी शिव मंदिर,कोआथ,बभनौल, मालियाबाग, डीलिया, उसरी,जमसोना,सहित कई जगहों पर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर व्रत का समापन किया।वही प्रखंड के सबसे प्राचीन सूर्यमठ पर जय बजरंग क्लब के द्वारा मंदिर को भव्य सजाया गया था। यहाँ की सजावट देखने के लिए कई जगहों के लोग आए थे । यहाँ पर छठ करने के लिए उत्तरप्रदेश, झारखंड के लोग भी आए थे।
वही स्थानिय विधायक, विजय मंडल,दावथ जिला परिषद,रिंकी देवी,प्रतिनिधि, विकास पटेल दावथ मुखिया चन्दन कुमार उर्फ संतोष, सन्त पाल, रामबालक पाल, आर,एन, दुबे,पहलाद दुबे,रामध्यान पासवान,श्री भगवान सिंह,मिथलेश दूबे, मथुरा राम, पत्रकार चारोधाम मिश्रा, मुकेश कुमार,पी के मिश्रा, राजू पाठक, सहित कई लोगो को जय बजरंग क्लब से सम्मानित किया। मौके पर अध्यक्ष मनीष पाल, सचिव गोलु दूबे, कोषाध्यक्ष रमेश पाल, राजू पाल, मदनमोहन मालवीय, अनिल पासवान, विकास गिरी,रजनीश पाल, इंद्रजीत महतो,बिन्दु पाल, शिवजी पाल, दीपक पाल, हरेराम यादव,सुनील यादव,संदीप शर्मा, अजीत यादव,रविंद्र यादव, फुलेश सिंह,बिनोद प्रसाद,सुनील लाल,सहित कई लोग उपस्थित थे।