आदित्यपुर मे मनाया गया श्री कृष्ण की छठी का उत्सव, निकली भव्य जुलुश, भंडारा, हांडीफोड़ और झांकियां का भी हुआ आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-श्री कृष्ण जन्म उत्सव के बाद गुरुवार को आदित्यपुर कॉलोनी के रोड नंबर 18 मे श्री श्री हनुमान मंदिर समिती के द्वारा कृष्ण भगवान छठी उत्सव मे भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। छठी के मौके पर भगवान श्री कृष्ण को चावल, दाल, दहीबाड़ा, पांच प्रकार की सब्जी, सलाद, पापड़ का भोग लगाया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने मंदिर प्रांगण में ही प्रसाद ग्रहण किया।  आदित्यपुर कॉलोनी रोड नंबर 18 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद लगातार छह दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए तरह-तरह की झांकियां निकाली गई। गुरुवार को छठीहार के दिन कार्यक्रम का समापन झांकी निकाल कर किया गया। इस झांकी को देखने के लिए आसपास के लोग आकर के झांकियों का आनंद लिये। छटिहार के अवसर पर कार्यक्रम में एकांकी के माध्यम से कृष्ण जी की लीलाओं का प्रदर्शन किया गया।

Advertisements

श्री कृष्ण उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। साथ ही सोहर की धुन पर सभी लोग ने  लूफ्त उठाया । इस दौरान जुलुश भी निकाल गया जिसमे युवा नगाड़े की धुन पर जमकर नाचे। भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा जिधर से गुजरी उधर दर्शन-पूजन करने वालों का तांता लग गया। बच्चों की टोली ‘जय कन्हैयालाल की मदन गोपाल की’ आदि जयकारे लगाते हुए विसर्जन स्थल पहुंचे और मूर्ति को विसर्जित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे समाजसेवी चंदन सिंह ,दशरथ उपाध्याय जी ,संजय सिंह, टूनटुन तिवारी, कृष्णा पाण्डेय,शशि सिंह,विनय गिरी इत्यादि समिति के लोगों के साथ साथ आस पास के लोग मौजूद रहे ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed