Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):– बिक्रमगंज थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन,सीआई जय जीत प्रकाश एवं स्थानीय थाना के एसआई आदित्य कुमार के नेतृत्व में भूमि संबंधित जनता दरबार में मामलें को निपटाया गया । इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि शनिवार को थाना परिसर में भूमि से संबंधित दो मामलें के लिए आवेदन पड़ा था । जनता दरबार में उपस्थित अधिकारियों के समक्ष पक्ष एवं विपक्ष की बातों को सुनते हुए दोनों मामलें को सुनवाई करते हुए डिस्पोजल कर दिया गया । तो वहीं दूसरी ओर काराकाट थाना परिसर में अंचलाधिकारी रविराज के नेतृत्व में जनता दरबार लगाकर भूमि से संबंधित मामलें को देखते हुए अधिकारियों ने फरियादियों की बातें सुनते हुए मामलों का निष्पादन किया गया । इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी काराकाट रवि राज के द्वारा बताया गया कि भूमि से संबंधित कुल 10 मामलों में से सात मामलें को पक्ष एवं विपक्ष की बातों को सुनते हुए निष्पादित कर दिया गया । साथ ही तीन मामलें को अगले शनिवार के लिए रखा गया । मौके पर दोनों अंचल के अंचलाधिकारी सहित स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी एवं फरियादी लोग मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार की जमीन पर राहत की बौछार: स्वघोषणा पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ी, अब 15 अप्रैल तक मिलेगा मौका...

You may have missed