Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-नगर पंचायत कोआथ के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार ने नगर के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के नए लाभुकों के बीच कार्ड वितरण किया।कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत कोआथ के गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरण किया जा रहा है ।जिला खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा स्वीकृत और अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्गत कुल 71 राशन कार्ड नगर पंचायत को उपलब्ध कराया गया था। जिसमेंअंतोदय योजना के पीला कार्ड- 20 एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के- 51 हरा कार्ड चिन्हित लाभुकों के बीच वितरण किया जा रहा है, मौके पर उप मुख्य पार्षद अमित चौधरी ,कार्यालय सहायक दिलीप कुमार, राम जी चौधरी, विकास मित्र सरोज कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed